द फॉलोअप डेस्क
रांची से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में बीजेपी को जवाब दिया है। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के घुसपैठ वाले बयान पर कहा कि अगर किसी दूसरे देश से लोग यहां आ रहे हैं तो यह राज्य नहीं केंद्र की समस्या है। केंद्र इसे रोकने में नाकामयाब है। केंद्र गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी भूमिका नहीं निभाई।
साथ ही उन्होंने मुख्मंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा इस प्रकार के कामों में लगी रहती है। लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के काम से खुश है। जानता चाहती है कि उन्हें ऐसा ही नेता मिले जो उनके बारे में सोचे। बीजेपी ने 17-18 साल की सरकार में कुछ नहीं किया।